पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । सदर थाना क्षेत्र के आकोला में स्थित कोठारी नदी के पास चरागाह भूमि में सोमवार को एक अज्ञात महिला की सिर पर पत्थर मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई। महिला की हत्या का तरीका और वारदात का समय दिनदहाड़े होने के कारण ग्रामीण भयभीत हैं।पुलिस के अनुसार, सोमवार शाम आकोला में स्थित कोठारी नदी के पास चरागाह भूमि में चरवाहों ने खून से सनी महिला की लाश देखी। उन्होंने तुरंत ग्रामीणों और सदर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का जायजा लिया। शुरुआती जांच में पता चला कि महिला की उम्र 25 से 30 वर्ष है। हत्या में इस्तेमाल हुआ खून सना पत्थर भी मौके पर मिला है। सदर थाना पुलिस ने बताया कि वारदात स्थल पर महिला और कातिल के बीच संघर्ष के स्पष्ट निशान मिले हैं। इससे संकेत मिलता है कि महिला ने अपनी जान बचाने के लिए कातिल का मुकाबला किया, लेकिन अंततः वह सफल नहीं हो सकी। पुलिस ने शव और वारदात में प्रयुक्त पत्थर को अपने कब्जे में ले लिया है।
मृतका के पास कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले हैं। हालांकि, पड़ताल के दौरान महिला के दाहिने हाथ पर मुकेश संग रतनी गुदा मिला। इसी के आधार पर पुलिस शव की पहचान करने के प्रयास कर रही है पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया है। प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि हत्या सिर पर पत्थर मारकर की गई थी। पुलिस स्थानीय लोगों और चरवाहों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा वारदातस्थल की ओर जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि महिला के अंतिम समय और कातिल की पहचान की जा सके। फिल्हाल मृतका की पहचान और कातिल की गिरफ्तारी ही सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है ।


