बानसूर ।स्मार्ट हलचल|कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत गढ़ी खरकड़ी निवासी युवक ने कोटा में फंदा लगाकर कर सुसाइड कर लिया। युवक कोटा कलेक्ट्रेट में एलडीसी के पद पर कार्यरत था। गत 18 सितंबर की रात सरकारी क्वार्टर में फांसी का फंदा लगाकर कर जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों का आरोप है कि प्रकाश पिछले कई वर्षों से बानसूर निवासी एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था, जो उसे लगातार ब्लैकमेल कर रही थी। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गढ़ी के गोगड़ी बरड़ा की ढाणी निवासी प्रकाश स्वामी पुत्र हनुमान स्वामी कोटा कलेक्ट्रेट में एलडीसी पर कार्यरत था। परिजनों ने बताया कि प्रकाश घर का सबसे बड़ा बेटा था और उसी की नौकरी से परिवार का खर्च चलता था। छोटे भाई-बहन अभी पढ़ाई कर रहे हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं। पिता खेती करते हैं। प्रकाश की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है, मां की हालत बेसुध बनी हुई है। मृतक के भाई ने सरकार और प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामला नयापुरा थाने में दर्ज कराया गया है।
लिव-इन पार्टनर पर ब्लैकमेलिंग का आरोप
मृतक के भाई गोपाल स्वामी ने बताया कि वर्ष 2018 में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान प्रकाश का संपर्क बानसूर की एक लड़की से हुआ था। दिसंबर 2021 से दोनों कोटा में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इस दौरान लड़की की पढ़ाई और अन्य खर्चों का वहन प्रकाश करता रहा। वर्ष 2020 में प्रकाश का चयन एलडीसी के पद पर हो गया था, जबकि वर्ष 2024 में लड़की का चयन गुजरात के राजकोट में जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर हुआ। इसके बाद उसके व्यवहार में बदलाव आ गया और वह किसी अन्य युवक के संपर्क में आने लगी। गोपाल का आरोप है कि लड़की लंबे समय से फोन कॉल्स और अन्य तरीकों से प्रकाश को ब्लैकमेल कर रही थी। 18 सितंबर की रात प्रकाश ने भाई गोपाल और बहन पूजा को प्रतियोगी परीक्षा के लिए गांव भेजा और लौटने के बाद अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। परिजनों ने बताया कि प्रकाश घर का सबसे बड़ा बेटा था और उसी की नौकरी से परिवार का खर्च चलता था। छोटे भाई-बहन अभी पढ़ाई कर रहे हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं। पिता खेती करते हैं। प्रकाश की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है, मां की हालत बेसुध बनी हुई है। मृतक के भाई ने सरकार और प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामला नयापुरा थाने में दर्ज कराया गया है।


