इंजीनियर रवि मीणा
कोटा: स्मार्ट हलचल/सांगोद मे किसानो ने कनवास SDM को सावन भादो डैम के गेट के निर्माण कार्य की धीमी गति व डैम से पानी को व्यर्थ बहाकर फसलो को हो रहे नुकसान व किसानो की अन्य समस्याओ के संदर्भ मे जिला कांग्रेस कमेटी कोटा देहात के अध्यक्ष भानु प्रताप सिह के नेतृत्व मे कनवास SDM को ज्ञापन दिया गया और चेताया गया कि 2 दिन के अन्दर निर्माण कार्य पुर्ण किया जावे अन्यथा उग्र आन्दोलन किया जायेगा प्रशासन व सरकार द्दारा किसानो के खिलवाड़ बर्दाश्त नही किया जायेगा इस पर SDM द्दारा अधिकारियो से बातचीत कर 2 दिन मे निर्माण कार्य पुर्ण होने का आश्वासन दिया | किसानों द्वारा महेंगी जमीन को मुनाफा काश्त किया जा रहा है एक और डेम का निर्माण कार्य धीमी रफ़्तार से से चल रहा है पानी रोकने की सिंचाई विभाग द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है, अगर डेम में पानी नहीं रोक पाए तो किसानों के सामने पेयजल, रबी की फसलों के लिए सिंचाई व भूजल स्तर गिरना जैसी समस्याएं उत्पन्न होगी! किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा जिसकी ज़िम्मेदारी सरकार की व सिंचाई विभाग की होगी, ज्ञापन देने वालो मुख्य रूप से एड. महेश तिवारी,पूर्व जिला परिषद कमल खटीक, पुर्व संरपच विरेन्द्र शर्मा,जिला महासचिव रामराज यादव,जिला सचिव जगदीश मीणा,धुलेट मण्डल अध्यक्ष दिग्विजय सिहं,कनवास मण्डल प्रभारी रामावतार खटीक,धुलेट मण्डल प्रभारी दिनेश नागर,कनवास उपसंरपच रईस सिद्दीकी,रघुनंदन गौतम,मुजीबउद्दीन सिद्दीकी, गोपाल बेरवा, दुर्गा लाल नागर, राम प्रसाद मीणा,गोरीशंकर चौधरी , प्रवीण नागर, ललित सुमन, भीमराज सिंह, सत्यनारायण मीणा, लोकेंद्र चौधरी, कृष्ण मुरारी चौधरी, बनवारी मीणा, वीरेंद्र चौधरी, उत्सव राज , कुलदीप सिंह,गोविंद श्रृंगी ,जाकिर नोसरानी, गजेंद्र चौधरी,युवा नेता शुभम गोचर,कमल गुर्जर,गोविंद शर्मा,अशोक बंजारा ,श्यामलाल,घनश्याम मीणा,रामप्रसाद गोचर,शंकर लाल, पंकज,रामस्वरूप डागरिया आदि कांग्रेस कार्यकर्ता व किसान उपस्थित रहे |