Homeराज्यउत्तर प्रदेशयोगी सरकार की मंशा के अनुरूप कानपुर में सफल सीपी अखिल की...

योगी सरकार की मंशा के अनुरूप कानपुर में सफल सीपी अखिल की नेतृत्व कुशलता

– दशहरे समेत सभी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के बाद अब जारी अपराधियों के खिलाफ अभियान

सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/अति संवेदनशीलता के फलस्वरूप बहुत सरल नहीं होने के बावजूद भी कानपुर में हिंदू और मुसलमानों के हर त्योहार और पर्व का सकुशल तथा शांति तरीके से संपन्न होना लगातार जारी है। मतलब संपन्न हो चुके लोकसभा चुनाव के साथ यहां ऐसा कोई त्यौहार नहीं रहा जो सकुशल और शांति पूर्ण तरीके से संपन्न ना हुआ हो ,जिसकी एकमात्र खास वजह है बेहद जुझारू यहां के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की नेतृत्व कुशलता। वह जिस तरह की कार्य योजना बनाते हैं और जिस तत्परता तथा सतर्कता से उसे अमली जामा पहनाते हैं ,उसके फलस्वरूप हर त्यौहार, पर्व पूर्ण शांति और सद्भाव के साथ ही संपन्न होकर रहता है, जिसके क्रम में इस बार का भी दशहरा बहुत शांति और सद्भावपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।
यहां बात केवल त्योहारों के सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने की ही नहीं बल्कि पुलिस विभाग के गठन के मुख्य उद्देश्य पीड़ितों के हित में कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण की भी है, जिसमें भी पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की नेतृत्व कुशलता हर दृष्टिकोण से सफल है।
बात चाहे जनता को बहुत राहत पहुंचाने की हद तक सभी घटनाओं का सटीक खुलासा और गिरफ्तारी भी करते हुए हर तरह के अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण की हो या फिर वर्षों पुरानी जाम की समस्या से मुक्ति की बात। इसी . से . अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत रिकॉर्ड तोड़ कैमरे लगवाने में सफलता भी देश प्रदेश के कर्मठ और ईमानदार आईपीएस अधिकारियों में से एक यहां के तेजतर्रार पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की परिश्रम पूर्ण कर्तव्य के प्रति प्रगाढ़ निष्ठा का स्पष्ट प्रमाण है।
इसी के साथ केवल भारतीय ही नहीं बल्कि विश्व पत्रकारिता के इतिहास में पहली बार पत्रकारिता की आड़ में हर तरह के संगीन अपराधों के आरोपी अवनीश दीक्षित और कमलेश फाइटर जैसे शातिरतम गिरोह का भंडाफोड़ करने जैसे पत्रकारिता के हित में सराहना की सीमाएं तोड़ने वाले सर्वोत्तम कार्य को लेकर भी कानपुर के पुलिस कमिश्नर के रूप में वरिष्ठ आईपीएस अखिल कुमार का और यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ का कार्यकाल सदैव याद रखा जाएगा। क्योंकि पत्रकारिता की आड़ में अपराध करने वाले इस तरह के शातिरतम गिरोह का भंडाफोड़ करने वाले वरिष्ठ आईपीएस अखिल कुमार भारत ही नहीं बल्कि विश्व के पहले पुलिस अधिकारी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि विश्व के किसी भी देश में इसके पहले पत्रकारिता की आढ़ में अपराध करने वाले इस तरह के शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना सहित उसके सभी सदस्यों को भी इतनी बड़ी संख्या में जेल कभी नहीं भेजा गया।
यही नहीं जनहित में यह कार्य सर्वोत्तम इसलिए भी है ,क्योंकि इस संसार और उसकी हर व्यवस्था का संचालन परमेश्वर की तरह ही परिभाषा वाले अजर, अमर, अविनाशी अक्षर से शब्द और शब्द से वाक्य रूप यानी बोलने, लिखने और पढ़ने के रूप में ही होता है ,जिसमें पत्रकारिता जैसा वह महाशब्द भी शामिल है, जो ना केवल जन्म और मृत्यु के बीच वाले कालखंड यानी जीवन को बल्कि पूरे संसार की सभी व्यवस्थाओं को भी प्रभावित करता है। इस हिसाब से कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार का यह कार्य कार्य विश्व भी स्तरीय है।
कुल मिलाकर यहां पुलिस कमिश्नर के रूप में चुनौती पूर्ण नियुक्ति के बाद से अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई और पीड़ितों की तत्काल सहायता के लिए भी चर्चित निष्पक्ष और पारदर्शी कार्य शैली के वरिष्ठ आईपीएस एडीजी अखिल कुमार जिस तरह कठोर परिश्रमपूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य पथ पर लगातार अग्रसर हैं, उसे योगी सरकार की मंशा भी पूर्ण होती साफ नजर आती है। यह बात दीगर है कि ऐसे किसी भी महत्वपूर्ण पद धारक को उसकी अनवरत कठोर परिश्रम वाली गंभीरता पूर्ण अति व्यस्तता अक्सर समय से भोजन और निन्द्रा देवी का स्वागत करने का भी पर्याप्त मौका कदापि नहीं देती।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES