काछोला 31 दिसम्बर-स्मार्ट हलचल| कस्बे में ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय तपस्या भवन नई आबादी में संचालिका विभूति दीदी ने नव वर्ष में विश्व एकता एवं विश्वास हेतु ध्यान योग को वार्षिक थीम तपस्या का नया प्लान बनाया और दीदी ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य आध्यात्मिक प्रयासों के माध्यम से वैश्विक स्तर पर शांति और एकता स्थापित करना है।
ध्यान योग के दौरान विभूति दीदी ने कहा कि
नए साल में तपस्या का प्लान बनाने के लिए आप आत्म-अनुशासन, बुरी आदतों का त्याग, और सेवा पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं, जैसे वर्षी तप (एक दिन छोड़कर उपवास), नियमित व्यायाम, या आध्यात्मिक उन्नति के लिए संकल्प लेना है,आप अपनी समझ और लक्ष्यों के अनुसार तपस्या के छोटे या बड़े रूप चुन सकते हैं, जैसे सत्य के मार्ग पर चलना या जरूरतमंदों की मदद करना, जिससे साल भर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे और आत्म-विकास हो सके।वही दीदी ने घर पर केंद्र पर रहकर मेडिटेशन की शक्ति से विश्व शांति के लिए जुड़ने का आह्वान किया और जीवन मे सुख,शांति के लिए आपस शांति,प्रेम,और आनन्द जैसे गुणों को अपने हर विचार ,शब्द और कर्म पर लाने पर केंद्रित रहे।इस अवसर पर तपस्या भवन कई भैया बहिन उपस्तिथ थे।


