स्मार्ट हलचल दूनी|राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदवाड में 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर हिन्दी विषय के व्याख्याता भंवरलाल देवतवाल की सेवानिवृत्ति कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
पीईईओ एवं प्रधानाचार्य रसपाल गुर्जर ने बताया कि व्याख्याता ने अपनी सेवानिवृत्ति के अवसर पर विद्यालय में आवश्यक संसाधन व कृष्ण भोग के लिए 51 हजार रुपये कि राशि सहयोग के रूप में दी।साथ ही विद्यालय में सेवानिवृत्ति से रिक्त हुए पद के भरने तक विद्यार्थियों को अध्यापन करवाने का वादा भी किया ।इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के समस्त स्टाफ ने देवतवाल का माल्यार्पण,साफा वन्दन एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। सेवानिवृत्ति के इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि हेमराज मीणा,भैरु लाल रेगर,पीईईओ घाड़,रामदयाल जांगिड़, प्रधानाचार्य राज.महात्मा ग़ांधी विद्यालय घाड़,शंकर लाल मीणा, प्रधानाचार्य ठीकरिया कला चंदवाड पीईईओ के समस्त संस्था प्रधान, अध्यापक,चंदवाड गांव के गणमान्य नागरिक,भामाशाह एवं समस्त विद्यार्थियों ने भी उपस्थित रहकर व्याख्याता का अभिनन्दन किया।साथ ही व्याख्याता के निजी गांव घाड कस्बे में भी अम्बेडकर सर्किल पर स्वागत सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें घाड,दूनी,चन्दवाड,डाटून्दा,धुँवाखुर्द, कल्याणपुरा,दौलतपुरा,चांदसिंहपुरा आदि गांवों के गणमान्य लोगों,समाजसेवी संगठनों,जन प्रतिनिधियों,कर्मचारी गण आदि ने व्याख्याता भँवर लाल देवतवाल का मंच पर माला,स्यापा,अम्बेडकर मोमेंटो आदि से उनकी धर्मपत्नी सहित स्वागत सम्मान किया गया एवं निज आवास पर सामुहिक भोज का कार्यक्रम भी रखा गया इस दौरान अम्बेडकर वेलफेयर सोसाइटी घाड की तरफ से भी व्याख्याता का सम्मान किया गया इस दौरान अध्यक्ष मुकेश कुमार,पूर्व जिला परिषद सदस्य मदन लाल देवतवाल,सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार,घाड पीईईओ भैरूलाल देवतवाल,अकॉउंटेड राजेश कुमार,पत्रकार राजाराम लालावत,कनिष्ठ लिपिक बन्नालाल बैरवा,अध्यापक महावीर देवतवाल,रामकुवार बैरवा,धनराज सिसोदिया,राजूलाल बैरवा,सुरेश कुमार,राजेश कुमार व्याख्याता, अध्यापक मुकेश कुमार,अध्यापक महेन्द्र कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।