गांधीधाम।स्मार्ट हलचल| राजस्व खुफिया महानिदेशालय (DGGI) की गांधीधाम रीजनल यूनिट (GRU) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गतिविधियों में संलिप्त ‘ग्लोबल फोन’ नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई डिप्टी डायरेक्टर, DGGI GRU गाँधीधाम के नेतृत्व में की गई।सूत्रों के अनुसार, डीजीजीआई को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि संबंधित फर्म/नेटवर्क मोबाइल फोन के व्यापार की आड़ में बड़े पैमाने पर कर चोरी और संदिग्ध वित्तीय लेन-देन कर रहा है। प्राप्त इनपुट्स के आधार पर डीजीजीआई ने गहन खुफिया जानकारी, दस्तावेजी विश्लेषण और तकनीकी पड़ताल की।
पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद डीजीजीआई टीम ने सुनियोजित ढंग से जांच एवं तलाशी अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड खंगाले गए। प्रारंभिक जांच में कर चोरी से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे हैं।
डीजीजीआई अधिकारियों के अनुसार, मामले में जांच जारी है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर केंद्रीय GST अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।













