Homeराजस्थानजयपुर अलवरज्योति बां फूले की जयन्ति पर माली समाज निकालेगा वाहन रैली

ज्योति बां फूले की जयन्ति पर माली समाज निकालेगा वाहन रैली

ज्योति बां फूले की जयन्ति पर माली समाज निकालेगा वाहन रैली

शिवप्रकाश चौधरी

स्मार्ट हलचल,केकडी। माली समाज के लोगों की बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक में 11 अप्रेल को महात्मा ज्योति बां फूले की जयन्ति समारोह मनाने को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से महात्मा ज्योति बा फूले की जयन्ति के अवसर पर शहर में वाहन रैली निकालने का निर्णय लिया। श्री क्षत्रीय फूल मालियान नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष हेमराज कच्छावा ने बताया कि 11 अप्रेल को महात्मा ज्योति बां फूले की जयन्ति के अवसर पर प्रातः 9 बजे सूरजपोल गेट से वाहन रैली निकाली जायेगी जो चारभुजा मंदिर, खिडकी गेट, सदर बाजार, घण्टाघर, तीन बत्ती चौराहा, बस स्टेण्ड होते हुए पुराना कोटा रोड स्थित ज्योति फूले सर्किल पहुंचेगी, जहां मुख्य समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर ज्योति बां फूले की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर श्रद्धाजंलि दी जायेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व चिकित्सा मंत्री व केकडी विधायक डॉ.रघु शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -