विधिक चेतना शिविर एवं डोर-स्टेप काउंसलिंग कैंप का आयोजन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आगामी 13 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के संदर्भ में एवं तालुका विधिक सेवा समिति चौमहला के अध्यक्ष राजपाल मीना (वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) के निर्देशन में दिनांक 19 जून को न्यायालय परिसर एवं 20 जून को तहसील परिसर गंगधार पर नालसा मॉड्यूल मेगा विधिक चेतना शिविर एवं डोर-स्टेप काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया गया।
डोर-स्टेप काउंसलिंग कैंप मे राजीनामा योग्य दीवानी,राजस्व, फौजदारी के लंबित प्रकरणों के साथ साथ न्याय क्षेत्र में आने वाले विभिन्न प्रकार के प्री लिटिगेशन के प्रकरणों में काउंसलिंग पैनल अधिवक्तागण रतनलाल राठौर एवं सत्यनारायण जोशी द्वारा पक्षकारों के मध्य काउंसलिंग करवाई जाकर राजीनामा के माध्यम से उनके प्रकरण का निस्तारण का प्रयास किया गया।
साथ ही कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग द्वारा मुफ्त चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया।
कार्यक्रम में न्यायालय स्टॉफ एवं संबंधित विभागों से प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।