राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी|स्मार्ट हलचल|मुख्यालय स्थित नोबल पब्लिक स्कूल कोटडी में तालुका विधिक सेवा समिति कोटडी के तत्वाधान में विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्षता करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटडी श्रीमती वर्षा आमेरा ने बालकों को छोटे-छोटे कानून की जानकारी देते हुए पढ़ाई के साथ कानून की जानकारी भी आवश्यक है। उन्होने धूम्रपान कानून, नकल विरोधी कानून, एफआईआर संविधान में मौलिक अधिकार मैं कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गई। वहीं शिविर के मुख्य अतिथि वासुदेव पंचोली एडवोकेट एवं राजेश आचार्य अधिवक्ता ने भी अनेक कानून व धाराओं की जानकारी दी। विद्यालय के डायरेक्टर उमेश वैष्णव ने सभी का आभार व्यक्त किया। श्रीमती वर्षा अमेरा ने अपने उद्बोधन में संविधान के कर्तव्य व मौलिक अधिकार के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। साथ ही बालक-बालिकाओं से संवाद किया तथा आगामी परीक्षाओं के लिए मेहनत करने एवं नकल नहीं करने के बाबत प्रेरित किया। इस दौरान अनेक अभिभावक तथा एसडीएमसी सदस्य, अध्यापकगण उपस्थित थे।
फोटो













