किशन खटीक
रायपुर/स्मार्ट हलचल/महाविद्यालय में छात्रा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यकम के अर्न्तगत महिलाओ के विधिय अधिकार विषय पर महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में एडवोकेट श्री पूनम चन्द सपेरा व राजकुमार नायक ने व्याख्यान दिया। श्री पूनम चन्द सपेरा ने भारतीय संविधान में महिलाओ की सुरक्षा संबंधी विषय पर और श्री राजकुमार नायक ने महिलाओं के कानूनी अधिकार विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि महिलाओ को अपने उपर होने वाले अत्याचारों के विरूद्ध स्वयं मुखर होकर आवाज उठानी होगी। दहेज उत्पीडन अधिनियम, पोक्सो, घरेलू हिसां अधिनियम, यौन उत्पीडन आदि से संबंधित कानूनी पहलूओ से छात्राओं को अवगत करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती चन्दा चौहान ने किया। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नारायण लाल माली ने अतिथियों को धन्यवाद दिया।