भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले के गंगापुर में एक व्यक्ति का अपने पड़ोसियों से लेनदेन को लेकर विवाद हो गया आरोप है की उसके पड़ोसी मनोज सोनी, राधेश्याम सहित चार लोग आए और उन्होंने घर में घुसकर अभद्रता की ओर जान से मारने की धमकी दी । जब मामला गंगापुर थाने पहुंचा तो दोनो पक्षों को थाने में बुलाया गया इस बीच उक्त व्यक्ति थाने में विषाक्त का सेवन करके आ गया जहां उसकी तबियत बिगड़ गई पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई जिससे परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया । परिवार वालो ने पुलिस पर लापरवाही और एकतरफा कार्यवाही का भी आरोप लगाया है । गंगापुर थाने के पुलिस उप अधीक्षक राजेन्द्र प्रताप ने बताया की मंगलवार सुबह दो पक्षों में लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद गंगापुर निवासी कैलाश तिवारी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया उसे पहले गंगापुर अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन वहां हालत में सुधार नहीं होने पर भीलवाड़ा जिला अस्पताल लेकर आए जहां उपचार के दौरान कैलाश की मौत हो गई । वही उन्होंने कहा की परिजनो द्वारा लगाए गए एक तरफा कार्यवाही के आरोप गलत है मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और परिजनो की रिपोर्ट के आधार पर हर पहलू को बारीकी से जांचा जा रहा है । जबकी इस पूरे मामले को लेकर मृतक के भतीजे ने आरोप लगाया की उसके चाचा के साथ लेनदेन को लेकर उनके पड़ोसियों से झगड़ा चल रहा था कुछ लोगो ने घर में घुसकर उनके साथ गाली गलोच करते हुए बदसलूकी की ओर जान से मारने की धमकी दी पिछले 6 महीने से ये लोग परेशान कर रहे थे इससे आहत होकर उसके चाचा ने विषाक्त पदार्थ खा लिया पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है ।


