Homeभीलवाड़ालैंस प्रत्यारोपण शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु 217 मरीजों का चयन

लैंस प्रत्यारोपण शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु 217 मरीजों का चयन

नारायणपुर । उपखण्ड में स्थित अग्रवाल धर्मशाला में मिश्री देवी आई हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर बहरोड़ नीमराना जिला अन्धता निवारण समिति के द्वारा विशाल नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर में नारायणपुर तहसील सहित आसपास के मरीज अपनी आंखों के ईलाज के लिए सुबह से ही उत्साह के साथ भीड़ जुटने लगी। मरीजो ने कतार में लगकर अपनी आंखों की जांच एवं ईलाज करवाया। यादव महासभा युवा अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने बताया कि नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर के दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ वीरेंद्रसिंह यादव के द्वारा नि:शुल्क जांच की गई। जिसमें प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक अग्रवाल धर्मशाला में शिविर का आयोजन हुआ एवं प्रातः 8 बजे से पंजीकरण प्रारंभ होकर शाम तक 1035 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। शिविर में आंखों के समस्त रोग मोतियाबिंद, काला पानी, भैंगापन, नाखूना आदि की नि:शुल्क जांच कर दवाई दी गई। मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु 217 मरीजों को चयनित कर मिश्री देवी आई हॉस्पिटल नीमराना में लैंस प्रत्यारोपण, ऑपरेशन, दवाईयां नि:शुल्क तथा मरीजों के लिए लाने व ले जाने हेतु नि:शुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर मनीष यादव, अशोक यादव, उमाकांत, फूलचंद यादव, मातादीन यादव, बामनवास कांकड़ सरपंच गणेश चौधरी, सुरेन्द्र शर्मा, गोविन्द अग्रवाल, योगेश गर्ग, पवन गर्ग, अनिल गर्ग, महेश गर्ग, पांचूराम यादव, छोटेलाल सैनी, रामसिंह यादव, राकेश यादव, रामजीलाल मिस्त्री, महेश श्रीवास्तव, लक्ष्मीनारायण शर्मा, हरीश पारीक, राहुल टेलर सहित आदि लोग मौजूद थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES