Homeराजस्थानअलवरलेपर्ड ने किया किसान पर हमला,Leopard attacked the farmer

लेपर्ड ने किया किसान पर हमला,Leopard attacked the farmer

लेपर्ड ने किया किसान पर हमला
बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम रामनगर में रविवार दोपहर को खेत में पानी के फव्वारे बदलते समय लेपर्ड ने किसान पर हमला कर दिया। इसी दौरान किसान के चिल्लाने पर पास ही बाइक से जा रहें दो युवकों ने किसान को बचाया। हमले के बाद लेपर्ड खेतों की तरफ भाग गया। हालांकि किसान को किसी भी तरह की चोट नहीं आई और समय रहते बचाव कर लिया गया।घटना रविवार दोपहर के रामनगर गांव की है जहां किसान ताराचंद यादव अपने खेतों में फव्वारे की लाइन बदल रहा था। उन्होंने बताया कि वो फव्वारे बदलने के लिए पाइप लेकर जा रहे थे। इसी दौरान लेपर्ड ने उन पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि लेपर्ड पाइपों पर गिरा। जिसके बाद मैं चिल्लाने लगा तो पास ही बाइक से जा रहे दो युवक दौड़कर आए जिन्हे देख कर लेपर्ड खेतों की तरफ़ भाग गया। युवक कुछ दूर तक उसके पीछे दौड़े। लेकिन लेपर्ड खेतों की तरफ खड़ी फसल की और भाग निकला। सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। जिसके बाद गांव सहित आसपास में भय का माहौल बना रहा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES