बानसूर। स्मार्ट हलचल/क्षेत्र में लगातार लेपर्ड की मूवमेंट होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लेपर्ड लगातार पशुओं का शिकार कर रहा है। पिछले एक महीने में लेपर्ड कई गांवों में क़रीब एक दर्जन पशुओं का शिकार कर चुका है। रविवार की देर शाम लेपर्ड ने चूला गांव में एक गाय के बछड़े का शिकार कर दिया। ग्रामीण ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार लेपर्ड की मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पिछले दिनों भी लेपर्ड ने एक किसान की बकरियों का शिकार कर दिया था। आपकों बता दें कि पिछले एक महीने में रामपुर, बहराम का बास, चुला सहित कई गांवों में लेपर्ड की मूवमेंट होने से ग्रामीणों में डर बना हुआ है। जिसके चलते किसान खेतों में जाने से डर रहे है। ग्रामीणों ने वन विभाग से लेपर्ड को रेस्क्यू करने की मांग की है।