बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत बहराम का बास के ग्राम टिकली का बास में शुक्रवार देर लेपर्ड ने एक बकरी का शिकार कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चरवाहा जमुरा राम यादव अपनी बकरियों को लेकर आ रहा था, तभी लेपर्ड ने बकरियों के झुंड पर हमला कर दिया और एक बकरी को मार डाला। इस हमले के दौरान चरवाहा अपनी जान बचाने के लिए भाग गया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कुछ समय से लेपर्ड की लगातार मूवमेंट देखी जा रही है, जिससे उनमें डर का माहौल पैदा हो गया है। दो दिन पहले बहराम का बास में घाट रोड पर लेपर्ड ने दो बकरियों का शिकार किया और एक चरवाहे पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। इससे पहले भी लेपर्ड ने एक गाय और नीलगाय का शिकार किया था। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने बहराम का बास वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और लेपर्ड की निगरानी में लगी हुई है। वन विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वे लेपर्ड की गतिविधियों पर नजर रखेंगे ।