Homeराजस्थानअलवरइन्द्राडा़ के भोमिया बाबा मंदिर में दिखा लेपर्ड

इन्द्राडा़ के भोमिया बाबा मंदिर में दिखा लेपर्ड

बानसूर ।स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम इन्द्राडा़ के भोमिया जी मन्दिर में गुरुवार रात 8.20 बजें लेपर्ड भ्रमण करतें हुए नजर आया। घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। स्थानीय निवासी कृष्ण शर्मा ने बताया कि गुरुवार रात करीब 8 बजे ग्रामीणों ने भोमिया बाबा के मंदिर में लेपर्ड को टहलते देखा। इससे गांव में हड़कंप मच गया। गांव के लोग पहाड़ी पर स्थित भोमिया बाबा मंदिर में पूजा पाठ करने जाते हैं। देर शाम पूजा करने गए ग्रामीणों ने लेपर्ड को देखा। लेपर्ड दिखाई देने के बाद ग्रामीणों ने गांव से अन्य लोगों को मंदिर में बुलाया और लेपर्ड दिखने की बात कही। इसके बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गए, इनमें लेपर्ड चहलकदमी करता नजर आया। लेपर्ड के मूवमेंट से इलाके में दहशत है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES