Homeराजस्थानअलवरमुख्य रास्ते को खुलवाने को लेकर कलेक्टर को लिखा पत्र

मुख्य रास्ते को खुलवाने को लेकर कलेक्टर को लिखा पत्र

मुख्य रास्ते को खुलवाने को लेकर कलेक्टर को लिखा पत्र

बानसूर।स्मार्ट हलचल/कस्बे के जग्गू का बास में आम रास्ते को अवरूद्ध करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने कोटपूतली बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को पत्र लिखकर रास्ते को खुलवाने की मांग गयी थी जिसको लेकर आज कानूनगो और पटवारी मौके पर पहुंचे और गांव के मुख्य रास्ते को खोला गया। ग्रामीणों ने बताया कि 12 अप्रैल शुक्रवार को गांव के गंगाराम पुत्र रामकुवार ने गांव के आने जाने वाले मुख्य रास्ते में लकड़े और पत्थर रखकर रास्ते को बंद कर दिया। उन्होंने पत्र में बताया कि 2023 में सड़क निर्माण कार्य को रोककर बंद कर दिया था। जिसको लेकर उस समय भी प्रशासन ने रास्ते को खुलवाया था। वहीं शुक्रवार को दोबारा बंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि रास्ते को बंद करने से स्कूल जाने वाले बच्चों और कृषि कार्य हेतु व ग्रामीणों का आना जाना बंद हो गया। वहीं गांव वालों ने कहा कि हमारा पोलिंग बूथ आलनपुर है जो यहां से करीब एक किलोमीटर है वहां जाने का केवल एक ही रास्ता है जिसे भी अवरुद्ध कर दिया है तो इस स्थिति में ग्रामीणों को वोट डालने भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं शनिवार को रास्ता बंद होने की सूचना पर कानूनगो रोहिताश्व स्वामी और पटवारी राहुल यादव मौके पर पहुंचे और रास्ते को खुलवाया गया। कानूनगो रोहिताश्व स्वामी ने बताया कि जग्गू का बास जाने वाले रास्ते को पत्थर लगाकर बंद कर दिया था। जिसको लेकर आज अधिकारियों के निर्देश पर मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली गई और समझाइस कर रास्ते को खुलवाया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES