रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग :स्मार्ट हलचल/जिला पार्षद नावेद खुर्शीद ने जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर क्षेत्र के करीब दर्जनभर गांवों के खेतों में भरे पानी को निकलवाने की मांग की है। पत्र में उन्होंने बताया कि जुरहरा, ऐंचवाड़ा, नौनेरा, सहेड़ा, घोसिंगा, जीराहेड़ा, लाडलाका, पाई जीराहेड़ा सहित क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में इस बार हजारों बीघा जमीन में पानी भरा हुआ है जिससे न केवल खरीफ की फसल बर्बाद हो चुकी है बल्कि रबी की फसल की बुवाई के आसार भी कम दिखाई दे रहे हैं। पत्र में उन्होंने बताया कि जहां पहले से ही क्षेत्र में किसान आर्थिक संकट व पशुओं के लिए चारे की समस्या से जूझ रहा है वहीं रबी की फसल की बुवाई नहीं होने पर हालात और ज्यादा बदतर हो जाएंगे। जिला पार्षद नावेद खुर्शीद ने जिला कलेक्टर से कमेटी बनाकर जल्द से जल्द डूब क्षेत्र में भरे पानी की निकासी की व्यवस्था कराकर आमजन को राहत दिलाने की मांग की है। पत्र में उन्होंने बताया कि क्षेत्र का किसान खेतों में पानी भरे होने से बहुत ज्यादा परेशान व दुखी है और उसके सामने बहुत बड़ा संकट पैदा हो चुका है यदि जल्द से जल्द खेतों में भरे पानी नहीं निकलवाया गया तो रबी की फसल की बुवाई नहीं हो सकेगी जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।