हरसौर|स्मार्ट हलचल|सोमवार को ग्राम हरसौर के कन्या विद्यालय के पास ग्राम पंचायत की ओर से प्रस्तावित लाइब्रेरी का शिलान्यास समारोह आयोजित हुआ। समारोह में विधिवत पूजा अर्चना के बाद वीर तेजाजी सेवा समिति अध्यक्ष मोतीराम गौरा, सरपंच जाकिर हुसैन, समाजसेवी शिवप्रकाश ओझा ने राजकीय लाइब्रेरी का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में सरपंच जाकिर हुसैन ने बताया कि विधायक अजयसिंह किलक की प्रेरणा से पुस्तकालय का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है, ताकि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को निशुल्क अध्ययन की सुविधा मिल सके। वीर तेजाजी सेवा समिति अध्यक्ष मोतीराम गौरा ने कहा कि नए सोच से ग्रामीण क्षेत्र के युवा और छात्राओं में खासा उत्साह है। वजह इन लाइब्रेरी पर कोई फीस नहीं है। छात्र-छात्राएं बेझिझक होकर पढ़ाई कर सकेंगी। विजन के तहत अब ग्राम पंचायत स्तर तक आधुनिक लाइब्रेरियों में छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर सकेगी। आधुनिक पुस्तकालय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं व पाठकों के लिए अहम साबित होगी। शिक्षा को बढ़ावा देना और नौजवानों को रोजगार से जोड़ने में सहायता मिलेगी।पुस्तकालय में विभिन्न प्रतियोगी व बहुउपयोगी किताबों का संकलन भी किया जाएगा। पुस्तकालय का निर्माण एक माह में पुरा हो जाएगा। इस अवसर पूर्व सदर सुलेमान खां मौलाना, रामवतार शर्मा, वीडीओ महेश दाधीच, प्रेमचंद पालड़िया, वार्डपंच संजय टेलर, रिजवान अली, सुल्तान मोहम्मद, श्रवण पंडित सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


