आसींद। उपखंड अधिकारी भारत राज गुर्जर ने बुधवार को अंतराष्ट्रीय तीर्थ स्थल श्री सवाईभोज एवं श्री देवनारायण मंदिर ट्रस्ट पर पधारे और ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री सवाईभोज लाइब्रेरी का अवलोकन किया और लाइब्रेरी में बच्चों से मिले और बच्चों का मार्गदर्शन किया । आपको बता दे कि सवाई_भोज महंत श्री सुरेश दास जी के सानिध्य में आईएएस महेंद्र पाल गुर्जर व आईपीएस ईश्वर गुर्जर के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल आसींद सवाई भोज मंदिर परिसर में लाइब्रेरी बनकर तैयार किया गया था , वर्तमान में क्षेत्र के बच्चों को लाइब्रेरी का लाभ मिल रहा है । इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय सवाई भोज मंदिर के में सुरेश दास जी महाराज, पीएचडी विभाग अधिकारी बालूराम गुर्जर, राम पोसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।