Homeराजस्थानकोटा-बूंदी5 जनवरी से होगा एलआईसी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

5 जनवरी से होगा एलआईसी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

-सीमेंटेड पिच पर टेनिस बॉल से होगा आयोजन

 

-प्रथम इनाम में मिलेंगे एक लाख रुपए

स्मार्ट हलचल/नाहरगढ़ 27 दिसंबर नाहरगढ़ स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वाधान में 5 जनवरी से 1 लाख इनामी राशि का एलआईसी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन होगा जिसमें कई राज्यों की टीमेॅ भाग लेवेंगी। आयोजन को लेकर नाहरगढ़ स्पोर्ट्स अकादमी के सदस्य जुटे हुए हैं। स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष अखिलेश मंगल, सचिव भुवनेश जिंदल, प्रवक्ता जावेद खान ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। टूर्नामेंट में प्रथम इनाम एक लाख रुपए और कप, द्वितीय ईनाम ईक्कावन हजार रुपए और कप तथा प्रवेश शुल्क 3500 रुपए रखा गया ह। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को मेंन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी दिया जाएगा ईस टूर्नामेंट में स्थानीय टीमों का क्वालीफायर राउंड होगा उस राउंड की में प्रथम चार विजेता टीमों को ही मुख्य मेचो में एंट्री मिलेगी। टूर्नामेंट सीमेंटेड पिच पर होंगे नाहरगढ़ स्पोर्ट्स अकादमी के अनुरोध पर ग्राम पंचायत नाहरगढ़ के सरपंच सोहनलाल सहरिया, उप सरपंच भगवान लाल बेरवा, सचिव जगदीश चंद्र सहरिया ने खेल मैदान में सीमेंटेड पिच का निर्माण करवाया जा रहा है। टूर्नामेंट वुड्स कंपनी की टेनिस बॉल से होगा। स्पोर्ट्स अकादमी के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह और सुरेश नागर ने बताया कि संपूर्ण ग्राउंड की साफ सफाई करवाई गई है झाड़ियां को हटाया जा रहा है खिलाड़ियों को बैठने के लिए स्टैंड्स बनाए जाएंगे। टूर्नामेंट में मुख्य सहयोगकर्ता विनोद नागर टोड़ू ने बताया कि प्रत्येक मैच 10-10 ओवर का होगा समिति द्वारा निर्णायक मंडल भी बाहर से बुलाया गया है। वही लाइव प्रसारण की व्यवस्था भी करवाई जा रही है क्रिकेट बज पर स्कोर दिखाने के लिए एग्रीमेंट किया गया है।
एलआईसी अभिकर्ता ने खरीदी कप की स्पॉन्सरशिप
इस क्रिकेट टूर्नामेंट में विभिन्न स्पॉन्सरशिप के लिए ऑक्शन लगाया गया था इसमें कप की स्पॉन्सरशिप एलआईसी अभिकर्ता जावेद खान द्वारा खरीदी गई जबकि चौका छक्का विकेट के लिए अक्षिता इंटरप्राइजेज के अखिलेश मंगल द्वारा सदाफल पाइप्स के नाम से खरीदी गई है वही ड्रिंक्स ट्राली की स्पॉन्सरशिप भी अक्षिता इंटरप्राइजेज के अखिलेश मंगल द्वारा कास्ता ड्रिंक टोली के नाम से खरीदी गई है।
इनका मिल रहा सहयोग टूर्नामेंट को सफल बनाने को लेकर नाहरगढ़ स्पोर्ट्स अकादमी के सह सचिव हैदर अली में कौन सा अध्यक्ष सुनील नागर, संरक्षक डॉक्टर सागर खान, दीनदयाल नगर वार्ड पंच सत्यनारायण नागर, गणेश सोनी, शाकिर शेख, चेतन शर्मा, धनराज नागर बोहरा, पंकज सेन, अंकित शर्मा, मोनू शेख, रफीक मंसूरी, शीतल बंसल, क्रश नागर, अहमद अली, धरमवीर सिंह, दिनेश कुशवाहा, विशाल भूमलिया, रोहित भूमलिया, शानू भाई मिस्त्री सौरभ धाकड़ आदि का सहयोग मिल रहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES