अखिल कुमार शर्मा
स्मार्ट हलचल|वजीरपुर उपखण्ड क्षेत्र के समीप गांव ग्रामपंचायत श्यारौली में बस स्टैंड से श्री भैरवनाथ मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग स्थित आजाद चौक लंबे समय से कीचड जमा होने से ग्रामीण परेशान हैं। बलराम सिंह ने बताया कि यह मार्ग गांव का प्रमुख आवागमन मार्ग है, जहां से रोज काफी लोग गुजरते हैं। कीचड़ व जलभराव के कारण फिसलन बनी रहती है, जिससे दुर्घटना की आशंका है। ग्रामीणों का कहना है कि वीडीओ को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने इस समस्या का जल्द समाधान कराने की मांग की है।


