मेज नदी पुलिया पर पानी आने से यातायात हुआ बंद
जितेन्द्र गौड़
लाखेरी – स्मार्ट हलचल|उपखंड क्षेत्र में देर रात्रि से हो रही मूसलाधार एवं रिमझिम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। जो शुक्रवार को भी दिनभर बारिश चलते रही। कस्बे में निचली बस्तियों में पानी भर गया। गांधीपुरा, गणेशपुरा, के मकानों में पानी भर गया। भोमिया जी रोड़ नाले पर पानी आने से मार्ग बंद हो गया। झिकझिक डैम पर चादर चल गई। उपखंड क्षेत्र के भावपुरा गाँव में भारी बरसात के कारण कमरे की छत की पट्टिया टूट कर गिर गई। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई, घटना के दौरान परिवार के सदस्य पास के कमरे में थे, इसलिए बड़ा हादसा होने से बच गया। द्वारका बाई ने बताया कि तेज धमाके के साथ अचानक पट्टियां गिर गई, कमरे में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया।
पटरी पार करके निकले यात्री
क्षेत्र के सुमेरगंजमंडी रेल्वे नाले में पानी भरने से कमलेश्वर महादेव एवं गांवों में आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगो के वाहन बंद हो गए। नाले में पानी होने से पटरी पार करके निकले लोग। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते क्षेत्र में जगह जगह पानी हो गया। इंद्राणी बांध पर तीन फीट की चादर चल गई थी, एवं लगातार पानी की आवक जारी है, क्षेत्र के खेत भी जलमग्न हो गए। इंद्राणी बांध के रास्ते एक युवक के फंसने पर सूचना पाकर प्रशासन पहुंचा और रेस्क्यू टीम ने सकुशल युवक को बचाया।
इंद्रगढ़ लाखेरी स्टेशन पर रूकी ट्रेने
गुरूवार रात से हो रही बारिश के कारण कोटा रेलमंडल के आमली रेल्वे
स्टेशन पर पटरियों पर पानी भरने से पाॅइंट फेल हो गए, जिससे सिग्नल व्यवस्था ठप हो गई। इसके चलते लाखेरी स्टेशन पर कई ट्रेने रूकी रही। जिसके कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ा। उधर सवाईमाधोपुर में भी पटरियों पर पानी भरने से कई ट्रेने देरी से चली।
मेज नदी पुलिया पर पानी से आवागमन बंद
लाखेरी पापड़ी मेज नदी पुलिया पर देर शाम पानी आने से प्रशासन ने यातायात बंद कर दिया। लाखेरी उपखंड का कोटा, बून्दी, सवाईमाधोपुर से संपर्क कट गया। खटकड मेज नदी, बाबई नदी, पापड़ी मेज नदी पुलिया पर पानी के चलते यातायात बंद है। मेज नदी पुलिया के दोनों ओर पुलिस जाप्ता मौजूद है। समाचार लिखे जाने तक कस्बे में तेज बारिश का दौर चल रहा था।