Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़नर्सिंग ऑफिसर ने रक्तदान कर बचाई प्रसूता की जान

नर्सिंग ऑफिसर ने रक्तदान कर बचाई प्रसूता की जान

नर्सिंग ऑफिसर ने रक्तदान कर बचाई प्रसूता की जान

@ महेन्द्र धाकड़

चितौड़गढ़।स्मार्ट हलचल/टीम जीवनदाता एक ऐसी रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था है जो आये दिन जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचा रही है संस्था द्वारा जिलेभर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्तदान के अभियान चलाकर रक्तदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया है। शुक्रवार को महिला एवं बाल चिकित्सालय में आछोड़ा निवासी टम्मु डांगी को प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव होने से चिकित्सकों द्वारा खून की चढ़ाने को कहा परिजनों द्वारा ब्लड बैंक में पता किया लेकिन ब्लड बैंक में ए पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध नहीं होने की वजह से प्रसूता के सामने चुनौती आ गई। परिजन परेशान होने लगे लेकिन परिजनों द्वारा ब्लड बैंक के सूचना बोर्ड पर टीम जीवनदाता के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया।
संपर्क करते ही परिजनों ने रक्त की आवश्यकता बताई तुरंत स्थिति को भांपते हुए टीम जीवनदाता द्वारा जिला अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर कमलेश मेहर से संपर्क किया गया। संपर्क होते ही कमलेश मेहर अपने निवास से तुरंत ब्लड बैंक के लिए रवाना हो चले जहां नर्सिंग ऑफिसर कमलेश मेहर ने 20 मिनट में पहुंच 13वीं बार रक्तदान कर प्रसूता टम्मु डांगी का जीवन बचाया साथ ही दूसरी ओर गर्भवती रामकन्या को ब्लड की आवश्यकता होने पर टीम जीवनदाता के रक्तवीर सांड निवासी रामलाल जाट, कैलाश जाट,दौलतराम द्वारा रक्तदान कर जीवनदायिनी कार्य किया गया।

– जिले में चली रही है ए पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की कमी

टीम जीवनदाता संस्था ने जिले भर के रक्तदाताओं से अनुरोध किया कि ब्लड बैंक में वर्तमान में ए पॉजिटिव एबी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की काफी कमी चल रही है इस कमी को पूरा करने के लिए जिले के युवा रक्तवीरों से स्वेच्छिक रक्तदान करने के लिए आगे आएं ताकि आपातकालीन स्थिति में खून की कमी से किसी मरीज को परेशान नही होना पड़े ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES