Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़भीषण गर्मी में टीम जीवनदाता के 15 रक्तवीरों ने खून देकर बचायी...

भीषण गर्मी में टीम जीवनदाता के 15 रक्तवीरों ने खून देकर बचायी ज़िन्दगियाँ

♦भीषण गर्मी में टीम जीवनदाता के 15 रक्तवीरों ने खून देकर बचायी ज़िन्दगियाँ


 @महेन्द्र धाकड़

चितौड़गढ़। स्मार्ट हलचल/वर्तमान में पड़ रही कड़ाके की भीषण गर्मी में ज़िला ब्लड बैंक में चल रही है भारी क़िल्लत के चलते खून की तलाश में मरीज़ के परिजनों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,लेकिन इस संकट में ज़िले का रक्तदान सेवा समूह टीम जीवनदाता चितौड़गढ़ मरीजो के लिए हमसफ़र बन जीवनदायिनी साबित हो रही है। शनिवार को गर्भवती महिला प्रमिला को प्रसव पीड़ा हेतु महिला बाल चिकित्सालय में भर्ती कराया उस दौरान चिकित्सकों ने बी पॉज़िटिव ब्लड ग्रुप की आवश्यकता बताई परिजनों द्वारा ब्लड बैंक में पता किया लेकिन ब्लड बैंक में बी ग्रुप का ब्लड उपलब्ध नहीं था ब्लड बैंक के बाहर नोटिस बोर्ड पर लगे टीम जीवनदाता के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया संपर्क होते ही संस्था द्वारा ज़िला कलेक्टर आलोक रंजन के पीएसओ ललित शंकर से संपर्क किया। पीएसओ ललित शंकर ने कलेक्टर से परमिशन लेकर ड्यूटी से तुरंत ब्लड बैंक पहुँचे जहां ललित शंकर ने 19 वी बार रक्तदान कर गर्भवती का जीवन बचाया। वहीं दूसरी गर्भवती महिला अणछि के लिए दोपहर 2 बजे भीषण तपते मोसम में बनाकिया कलाँ से दीपक काबरा ने ब्लड बैंक पहुँच 17 वी बार रक्तदान कर जीवनदायिनी कार्य किया।
इसी तरह अलग अलग मरिजो को दिन भर आवश्यकता होने टीम जीवनदाता के कुल पुलिस कांस्टेबल ललित शंकर,दीपक काबरा,प्रताप सिंह,कैलाश जाट,दिलख़ुश धाकड़,मनोज,बबलू वैष्णव,कैलाश वैष्णव,विजय कुमावत,कमलेश राव,लोकेश धाकड़,योगेश धाकड़,धनराज सुथार,राधेश्याम कीर,अनीश सोनी,15 रक्तवीरों ने रक्तदान कर अनजान लोगो की ज़िंदगियाँ बचायी। टीम जीवनदाता संस्था द्वारा ब्लड बैंक में ओ ग्रुप के अलावा सभी ग्रुप की भारी कमी को पूरा करने के लिए आमजन से अनुरोध किया कि आप स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आकर रक्तदान करें ताकि मरिजो को खून की कमी के कारण भटकना नहीं पड़े



 

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES