रिहायशी मकान पर गिरी आकाशीय बिजली, जले उपकरण
आज़ाद नेब
जहाजपुर/स्मार्ट हलचल/शाहपुरा बाइपास के पास एक रिहायशी मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से सारे उपकरण जल गए।जानकारी के मुताबिक शाहपुरा बाइपास के पास एक बसी कॉलोनी में निसार मोहम्मद के मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से सारे विधुत उपकरण जल गए। यह घटना दिन के करीबन 12:15 बजे की बताई गई है। आकाशीय बिजली गिरने से मकान में स्थित बिजली के सारे उपकरण व सम्पूर्ण वायरिंग जलकर नष्ठ हो गई, मकान की आर०सी०सी० की छत में बड़ा छेद हो गया व मकान की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई। लगभग तीन लाख रूपये का नुकसान हुआ है।