रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी लायंस क्लब भवानी मंडी द्वारा विभिन्न सामाजिक सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया क्लब के बाहर से आए हुए पदाधिकारी का भी स्वागत किया गया लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 ई2 के प्रांतपाल डॉ सजीव ज़ेन और रीजन सचिव उपेन्द्र ज़ेन लायंस क्लब भवानीमंडी रॉयल की एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए इस अवसर पर फ़ेलोशिप मीटिंग, स्वागत ,सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष मंडी कृष्ण कुमार राठी के द्वारा स्वागत करते हुए क्लब द्वारा अब तक की गई सेवा गतिविधियों पर प्रकाश डाला वही उपाध्यक्ष कालू लाल सालेचा ने क्लब सदस्यों से अधिक से अधिक सेवा कार्यो में सक्रीय रहने का निवेदन किया । क्लब के प्रांतपाल डॉ संजीव जैन ने अपने संबोधन में भवानी मंडी क्लब की सेवा गतिविधियों की सराहना की व रीजन कॉन्फ्रेंस में बेस्ट क्लब प्रेसिडेंट व अन्य अवार्ड्स से सम्मानित होने के लिए क्लब के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए अन्य जनहितैषी सेवा गतिविधियों को संचालित करने के लिए आव्हान किया व क्लब सचिव नरेंद्र ज़ेन ने आभार प्रकट किया कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य प्रांत पाल डॉ संजीव जैन थे अध्यक्षता क्लब सदस्य नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा ने की विशिष्ट अतिथि उपेन्द्र जेन रहे कार्यक्रम में ” जीव दया प्राणिमात्र सेवा “जो कि प्रान्त का प्रमुख सेवा कार्य क्रम भी है के क्षेत्र में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे बीमार लाचार गो माता सेवा कार्य के लिए कमल शर्मा उर्फ लाला भाई, दिनेश गुप्ता ,सुनील तिवारी व अन्न क्षेत्र में छगन लाल ज़ेन, जल सेवा दल के दामोदर दयाल शुक्ला को प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया । प्रान्तपाल द्वारा सभी पदाधिकारी व सदस्यों को मल्टीपल व डिस्ट्रिक्ट पिन लगाकर सम्मानित किया अंत में क्लब के सदस्यों के द्वारा प्रांत पाल डॉ सजीव ज़ेन को प्रतीक चिन्ह भेट किया गया कार्यक्रम में लायन राजेश गुप्ता गणेश सालेचा विनयमहेश्वरी पीयूष कुंडल बोहरा , मनीष सालेचा अमित राठी आशीष पारेता मयंक अग्रवाल अख्तर भाई विजय सिंह पूनिया सौरभ बंसल, शुक्ला व अन्य सदस्य उपस्थित थे।