Homeभीलवाड़ालायंस क्लब भीलवाड़ा ने स्वरूपगंज स्कूल में वितरित किए 50 जरूरतमंद विद्यार्थियों...

लायंस क्लब भीलवाड़ा ने स्वरूपगंज स्कूल में वितरित किए 50 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर

 (पंकज पोरवाल)

भीलवाडा। स्मार्ट हलचल|लायंस क्लब भीलवाड़ा के तत्वाधान में लायन एडवोकेट पवन पंवार (लायंस क्लब अध्यक्ष) व भामाशाह एम.जे.एफ.लायन जी.सी. जैन द्वारा राउमावि स्वरूपगंज स्कूल में 50 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए तथा शीघ्र एक कम्प्युटर मय प्रिन्टर देने की घोषणा की। इस अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन में एडवोकेट पवन पंवार ने उद्बोधन में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया, जिससे वे स्वयं, अपने जिले, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने गुरुजनों और माता-पिता का आदर सम्मान करने की सलाह दी और बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए शुभकामनाएं दीं। लॉयन एडवोकेट ललित सांखला ने अपने उद्बोधन में बच्चो को सरकारी सम्पति की सुरक्षा करने, तथा जिस उद्धेश्य से शिक्षा ग्रहण करते है उसी में अपना पूरा ध्यान देवें। जिससे वे स्वयं, अपने जिले, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने गुरुजनों और माता-पिता का आदर सम्मान करने की सलाह दी और बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए शुभकामनाएं दीं। लॉयन विनोद जैन ने अपने उद्बोधन में बताया कि लांयस क्लब भीलवाडा द्वारा अतिशीघ्र एक एम्बुलेंस तैयार की जा रही है जो जिले की सभी सरकारी स्कूलो में जाकर बच्चों की ऑखो की जॉच कर आवश्यक होने पर जरूरतमंद बच्चो को निःशुल्क चश्में एवं दवाईयॉ दी जायेगी। इस जनहितार्थ कार्य के लिए सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। लॉयन भवानी शंकर दुधानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकारी सम्पति की सुरक्षा करने का दायित्व आप बच्चो का है और किसी प्रकार का व्यसन व नशे आदि कुरूतियो से दूर रहने तथा इनसे होने वाली नुकसान के बारे मे समझाया। स्कूल के प्रिंसीपल ने लॉयन क्लब अध्यक्ष का आभार जताते हुए निवेदन किया कि हमारे स्कूल में एक कम्प्यूटर $ प्रिन्टर की आवश्यकता है जिस पर लायन भामाशाह जीसी जैन ने घोषणा की कि लायंस क्लब भीलवाडा अतिशीघ्र आपकी मांग पर शीध्र इस स्कूल को कम्प्यूटर विथ प्रिन्टर भिजवा दिया जायेगा। जिस पर उपस्थिति सभी स्कूल स्टाफ एवं बच्चो में खुशी की लहर दौड गई तथा सभी ने तालियॉ बजा कर लायंस क्लब का आभार व्यक्त किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES