(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल|लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा आओ खुशियां बाटें एवं सेवा ही हमारा धर्म है, के तहत प्रायोजित निःशुल्क विशाल हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण परामर्श शिविर दिनांक 20 सितंबर शनिवार को महेश छात्रावास, नेहरू रोड भीलवाड़ा में प्रातः 9.00 से 12.30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर प्रभारी लायन विजय डाड ने बताया की शिविर मे विशेष सहयोग अपोलो हॉस्पिटल, अहमदाबाद की अनुभवी ऑर्थाेपेडिक विशेषज्ञ टीम का रहेगा। अध्यक्ष लायन अनिल गग्गड़व सचिव प्रकाश जोशी ने बताया की शिविर मे एक तरफ़ घुटने में दर्द, दोनों घुटनों में लगातार दर्द, घुटनों में चलने में क्रैकिंग, पुराने इमप्लांट में ढीलापन, कंधे के जोड़ में दर्द, हाथ उठाने में तकलीफ, कोहनी में दर्द और जकड़न, स्पोर्ट्स इंजरी या पुराने दर्द, लिंगामेंट चोट के रोगी, इस शिविर का लाभ ले सकते है। शिविर में फिजियोथैरेपी की भी विशेष व्यवस्था रहेगी। मरीज़ अपनी पुरानी रिपोर्ट्स साथ में लेकर आएं।