कोटा।स्मार्ट हलचल|समाजसेवा और मानवता के उत्थान को समर्पित लायंस क्लब कोटा द्वारा महात्मा गांधी राजकीय महाविद्यालय, भाटापाडा गावड़ी में एक विशेष कार्यक्रम में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। अध्यक्ष सोनल नंदवाना ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।लायंस क्लब के तत्वावधान में आयोजित नेत्र जांच शिविर में लगभग 150 बच्चों की आंखों की जांच की गई। दृष्टि संबंधी समस्याओं की पहचान कर चिकित्सकों ने उचित परामर्श प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान 26 जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क चश्मे भी वितरित किए गए, जिससे उन्हें दृष्टि सुधार में लाभ मिला।
इसके साथ ही आयोजित ‘संस्कार निर्माण कार्यक्रम’ में प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर अंकिता राठी ने बच्चों को जीवन में संस्कार, अनुशासन और सकारात्मक सोच के महत्व पर प्रेरणादायी विचार रखे। उन्होंने कहा कि “शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास ही जीवन को सफल और उज्ज्वल बनाता है।”
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अंकिता राठी, अनिल डागा, भारती डागा, शशि भंडारी एवं लायन राम मदनानी का विशेष सहयोग रहा।


