Lions Club Kota
लांयस क्लब कोटा का नेत्र चिकित्सा शिविर सम्पन्न
निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 55 नेत्र रोगिया का हुआ उपचार
कोटा। स्मार्ट हलचल/मोतियाबिंद के रोगियो के लिए लायंस क्लब कोटा के द्वारा नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन निरंतर जारी है। लायंस क्लब कोटा द्वारा आयोजित निशुल्क नैत्र शल्य चिकित्सा शिविर झालावाड रोड स्थित लांयस क्लब भवन में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष राममदनानी ने बताया कि शिविर के रजिस्ट्रेशन कार्य 16 नवम्बर से प्रारंभ किया गया था। जिसमें 150 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया। बीपी,शुगर अन्य बिमारी के चलते 55 नेत्र रोगियो को आॅपरेशन कर रविवार को उन्हे काले चश्मे सौपे गए।
शिविर प्रभारी अशोक नुवाल ने बताया कि सभी आॅपरेशन डा विशाल स्नेही ने सभी मरीजो का आॅपरेशन आधुनिक लेजर तकनीक के माध्यम से किया और मरीजो को लेंस प्रत्यारोपित किए।
इस अवसर सचिव पवन पारेता, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल क्बल सदस्य सुनील आनंद, सतीश पंजवानी ,दिनेश खुवाल,राजीव पालीवाल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।