Homeभीलवाड़ालायन राम बंसल बने लायंस क्लब महुवा सिटी के अध्यक्ष

लायन राम बंसल बने लायंस क्लब महुवा सिटी के अध्यक्ष

लायंस क्लब महुवा सिटी का पदस्थापन समारोह आयोजित –

नीरज मीणा

महुवा।स्मार्ट हलचल/लायंस क्लब महुवा सिटी ने अपना पदस्थापना समारोह बड़े ही रोमांचित तरीक़े के साथ पीडीजी Mjf लायन अंजना जैन की अगुवाई में होटल अवध रिसोर्ट में आयोजित किया गया!
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान मुख्य वक्ता पीडीजी एमजेएफ लायन देवेंद्र मदान , विशिष्ट अतिथि रीज़न चेयरपर्सन एमजेएफ लायन आयुषी विजय, जोन चेयपर्सन mjf लायन महेश गोयल,लायन रामनिवास गोयल ,एमजेएफ लायन ओ पी मंगल , महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गौ पुत्र अवधेश अवस्थी रहे ! अतिथियों द्वारादीप प्रज्वलन, कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया गणेश वंदना, राष्ट्रगान से शुरू हुए इस कार्यक्रम में नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई गई!
जिसमे नवीन सत्र 2024-25 के लिए अध्यक्ष लायन राम बंसल,सचिव लायन मनीष खंडेलवाल, सहसचिव लायन धर्मेंद्र शर्मा,कोषाध्यक्ष लायन अतुल अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष लायन मनीष गोयल सहित समस्त कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई गई! क्लब एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर लायन डॉ राकेश अवस्थी, डिस्ट्रिक्ट कबीनेट मेंबर mjf लायन दीनदयाल ताम्बी, टेमर लायन विकास बोहरा, टेल ट्विस्टर लायन राकेश बंसल,बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर में लायन दिनेश खंडेलवाल, लायन एडवोकेट अब्दुल हई, लायन अशोक बंसल, लायन डा पंकज गुप्ता को शामिल किया गया!उपाध्यक्ष के तौर पर लायन डा कमलेश गर्ग,डॉ माधव खंडेलवाल को शामिल किया गया!मेंबरशिप चेयरपर्सन डॉ सुमित मित्तल, लोकेश मिश्रा, आकाश खंडेलवाल रहे!सर्विस चेयपर्सन लायन चन्द्रमोहन गर्ग व लायन डॉ विपिन बंसल बने!मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन के लिए लायन दीपक चतुर्वेदी और लायन ओ पी मीणा को चुना गया!LCIF के लिए लायन डॉ शिवचरण गुर्जर को नियुक्त किया गया
इस दौरान महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने भी लायंस क्लब महवा सिटी की सदस्यता ग्रहण की!साथ ही चार अन्य नए सदस्य लायंस क्लब महवा सिटी परिवार से जुड़े जिनमे योगेंद्र गोयल, महेश गुप्ता, जीतेन्द्र अग्रवाल बालाजी, डॉ हिमांशु अवस्थी थे!
इस दौरान उपस्थित लायंस क्लब से जुड़े पदाधिकारी व गण मान्य नागरिकों को संबोधित करते हुएमहुवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहा कि लायंस क्लब सेवा कार्यों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहा है महुवा लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों मेंमेरे 5 वर्ष के कार्यकाल मेंवो लायंस क्लब महुवा सिटी के साथ मिलकर महुवा के विकास में कोई भी कमी नहीं आने देंगे!
पीडीजी एमजेएफ लायन देवेंद्र मदन ने स्वच्छ जीवनशैली के बारे में बताया!
कार्यक्रम में महुवा क्लब के सभी सदस्य, उनके परिवार जन, मंड़ावर से लायन रामनिवास गोयल, लायन नरेश बंसल, मंड़ावर क्लब अध्यक्ष लायन राजेश अग्रवाल, दौसा से लायन मनोहर लाल गुप्ता, महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गौ पुत्र अवधेश अवस्थी,पत्रकार राजेश भारद्वाज, हरि सिंह नागलोत, सहित अन्य पत्रकार बंधु, लायंस क्लब बाँदीकुई, लायंस क्लब बाँदीकुई कोहिनूर, लायंस क्लब लालसोट से अनेक लायन साथी उपस्थिति थे!

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES