रणवीर सिंह चौहान
भवानी मंडी
स्मार्ट हलचल /लायंस क्लब रायल भवानी मंडी द्वारा अपनी मासिक सेवा गतिविधियों के माध्यम से ज़रुरत मंद लोगों को भोजन कराया गया एवं गो माता को हरा चारा खिलाया गया और पक्षियों को चुग्गा दाना डाला गया।
लायंस क्लब अपने किसी भी सदस्य के शुभ अवसर के माध्यम से ये सेवा गतिविधी करता रहता है।
इस साल क्लब के कई सदस्यों ने अपने शुभ अवसर पर जन सेवा कार्य किए, प्रमुख रूप से जेल में बंदीयो को त्यौहार के अवसर पर फल व मिठाई वितरण, जरूरत मंद लोगों को भोजन कराना पशुओं को चारा व दाना डालने से लेकर कई सामाजिक कार्य किए।
इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष एम जे एफ कालु लाल सालेचा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और आगे भी इसी तरह क्लब द्वारा सेवा कार्य करते रहने को प्रेरित किया।
इस अवसर पर उपस्थित क्लब अध्यक्ष एम जे एफ कालु लाल सालेचा, नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा, सचिव नरेंद्र जैन, लायन गणेश सालेचा, लायन अख़्तर अली,लायन चैन सिंह सिसौदिया, लायन राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स उप प्रबंधक सुनिल शर्मा, लायन डा सोभाग सिंह, शितल जैन,अभय कुमार चौरड़िया आदि उपस्थित रहे


