भीलवाडा l 104 साल पूर्व एक व्यक्ति ने दीन दुखियों की सेवा का जो बीज बोया था वह आज विश्व के 210 देशों में वृक्ष बन कर सामाजिक सरोकार कर रहे है यह विचार जिला उपखंड अधिकारी ओम प्रभा ने मेलविन जोंस के जन्मदिन पर लायंस सदस्यों के साथ कही। इस अवसर पर लायंस अध्यक्ष के एल गिल्होत्रा ने कहा लायंस जरूरतमंद की सेवा में हमेशा आगे रहता है। इस अवसर पर अनिल छाजेड़ ने समाज मे फैली कुरूतियों को दूर करने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए कहा। इस अवसर पर सुरेंद्र जैन, राजेश माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |