Homeराज्यबीयर शराब की कीमत में होगी 30 से 40 रुपये की कमी,यह जानकारी...

बीयर \शराब की कीमत में होगी 30 से 40 रुपये की कमी,यह जानकारी राज्य के उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दी


रांची:  झारखंड में शराब जल्द ही सस्ती हो सकती है। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने शराब पर लगने वाले वैल्यू ऐडेड टैक्स (VAT) को 75% से घटाकर महज 5% करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव को वित्त विभाग से मंजूरी मिल चुकी है और अब इसे राज्य कैबिनेट के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।

यह जानकारी राज्य के उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा। वैट में भारी कटौती से शराब की कीमत में उल्लेखनीय गिरावट आने की संभावना है।

राजस्व बढ़ाने की उम्मीद:
मंत्री ने बताया कि वैट घटाने से शराब की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि होगी, जिससे सरकार को चालू वित्तीय वर्ष में करीब 4500 करोड़ रुपए का राजस्व मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि 2024-25 में विभाग ने 2700 करोड़ रुपए से अधिक राजस्व अर्जित किया था, जबकि इस वित्त वर्ष के शुरुआती चार महीनों में ही शराब से 1400 करोड़ रुपए की आमदनी हो चुकी है 4950 रुपये में मिलने वाली शराब (750एमएल) करीब 3400 रुपये में मिलने लगेगी। वहीं, 2220 रुपये में मिलने वाली शराब 1600 रुपये में तथा 1060 रुपए में मिलने वाली बोतल की कीमत 550 रुपये हो जाएगी। 760 रुपये में मिलने वाली शराब 400 रुपये तक में मिल जाएगी।


बीयर की भी कीमत होगी कम

दूसरी तरफ बीयर की कीमत में भी 30 से 40 रुपये की कमी आएगी। ज्यादा कीमत होने की वजह से शराब की बिक्री कम है। कीमत ज्यादा है तो ब्रांडेड शराब की खपत कम है। जब शराब की कीमत कम होगी तो खपत बढेगी।


विभाग ने 75 प्रतिशत वैट कम करने का प्रस्ताव तैयार किया है। मात्र पांच प्रतिशत वैट वसूला जाएगा। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश में प्रभावी होगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES