रायला (लकी शर्मा)। सरेरी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले लिरड़िया खेड़ा गांव में ग्रामीणों ने मतदान सुविधा को लेकर नया बूथ स्थापित करने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने एसडीएम निर्वाचन रजिस्टिकरण पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में बूथ संख्या 209 में 848 मतदाता पंजीकृत है जिसमे से धुँवालिया में 240 से 250 ज बीच धुँवालिया के मतदाता है वही शेष बचे लगभग 600 करीब मतदाता लिर्डियाखेडा के निवासी है लिर्डियाखेडा से मतदाता को मतदान करने के लिए धुँवालिया में जाना पड़ता है जो कई मतदाता तो 70 वर्ष से ऊपर है जिससे बुजुर्ग, महिलाएं और दिव्यांग मतदाताओं को काफी परेशानी होती है। जो नही जा सकते है वो मतदान करने से भी वंचित रह जाते है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में राजकीय विद्यालय और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, इसलिए यहां बूथ स्थापित करना आसान रहेगा। ज्ञापन में बूथ स्थापना की मांग को जल्द पूरा करने की अपील की है।