करेड़ा।स्मार्ट हलचल| उप खंड क्षेत्र के चावंडिया ग्राम में नन्हे मुन्ने बच्चों में भी गणपति बप्पा के प्रति अनोखा लगाव देखा गया जिन्होंने सबसे पहले मनाए जाने वाले गणपति बप्पा को नम आंखों से विदा किया। इन बच्चों द्वारा गणेश चतुर्थी पर्व पर चारभुजा मंदिर प्रगाण में गणपति स्थापना कर प्रतिदिन आरती के साथ भजन संध्या का आयोजन किया। शुक्रवार को ढोल ढमाको के साथ गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के साथ नाचते गाते अबीर उड़ाते हुए कोठारी नदी पर ले जाकर महाआरती के साथ गणपति को विसर्जन किया ।इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.