Homeभीलवाड़ाशाहपुराविचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्नों की रचनात्मक झलक

विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्नों की रचनात्मक झलक

मोनू सुरेश छीपा

शाहपुरा।स्मार्ट हलचल|स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में सह-शैक्षणिक गतिविधियों के अंतर्गत विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता का आकर्षक आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं आधुनिक पात्रों का रूप धारण कर अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।मीडिया प्रभारी डॉ. परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि विद्यार्थियों ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, ऑपरेशन सिंदूर कमांडिंग ऑफिसर, सेना के वीर जवान, राजस्थानी, मराठी, पंजाबी एवं इस्लामी संस्कृति, शिक्षक, शिक्षार्थी, मॉडर्न कल्चर सहित कई पात्रों की रूप-सज्जा से दर्शकों का मन मोह लिया।

गतिविधि प्रभारी सुधा चौहान एवं ललिता धाकड़ ने बताया कि प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा विद्यालय के प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा द्वारा की गई। विजेता इस प्रकार रहे—

बाल वर्ग (कनिष्ठ) कक्षा 1 से 2

* प्रथम: सिया माली (नरेंद्र हाउस)
* द्वितीय: भूविका सुवालका (वेदांत हाउस)
* तृतीय: प्रद्युम्न बंजारा (वेदांत हाउस), हिमांशु बंजारा (नरेंद्र हाउस)

बाल वर्ग (वरिष्ठ) कक्षा 3 से 5

* प्रथम: भव्या नामा (वेदांत हाउस), निदा फातिमा (नरेंद्र हाउस)
* द्वितीय: वर्षिता जैन, प्रिंस देशवाली, आकाश बंजारा
* तृतीय: मीनल कायमखानी (नरेंद्र हाउस), अर्पिता बंजारा (विवेकानंद हाउस), सौम्या बंजारा (विवेकानंद हाउस)

कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8

* प्रथम: चारवी बारहठ (वेदांत हाउस), श्रेया कुमावत (रामकृष्ण हाउस)
* द्वितीय: मुस्कान नायक (विवेकानंद हाउस), कनिका जीनगर (रामकृष्ण हाउस)
* तृतीय: प्रिया गुर्जर (वेदांत हाउस)

वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12

* प्रथम: मुक्ता लढ्ढा (वेदांत हाउस)

विद्यालय प्रशासन ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति कौशल एवं रचनात्मक सोच को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES