अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर -स्मार्ट हलचल|कड़ाके की ठंड के बीच प्रथम कदम फाउंडेशन ने मानवता और सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए जरूरतमंद बच्चों के लिए स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कुल 201 बच्चों को गर्म स्वेटर और अल्पाहार वितरित किया गया। सर्द मौसम में नए स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। बच्चों ने प्रसन्न होकर प्रथम कदम फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में फाउंडर डायरेक्टर डॉक्टर पीयूष शाह और फाउंडर डायरेक्टर कविता पंजवानी विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनका हौसला बढ़ाया और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। दोनों ने बच्चों को नियमित पढ़ाई करने, आगे बढ़ने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया।
डॉक्टर पीयूष शाह ने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। वहीं कविता पंजवानी ने कहा कि शिक्षा ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है, इसके बिना समाज का विकास संभव नहीं।
प्रथम कदम फाउंडेशन ने समाज के भामाशाहों और दानदाताओं से आगे आने और जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की। संस्था ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे, ताकि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाई जा सके।


