मामराज मीणा
–
-सर्दी का सितम जारी हुआ वैसे ही चोरों की भी आहट शुरू
-सोठाना ग्राम पंचायत के गोपीपुर गांव का मामला
-पशुपालकों की 8 बकरियों को चोरी -लाखों रुपयों का नुकसान चोरों ने पशुपालकों को पहुंचाया
-1 वर्ष पहले भी काफी पशु चोरी की घटना घटित
स्मार्ट हलचल|विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के गोपीपुर गांव में पशुपालकों की अब चोरों ने नींद हराम कर दी है जैसे ही सर्दी का सितम जारी हुआ वैसे ही चोरों की भी आहट शुरू दिखाई देने लग गई इसी का एक नजारा सोठाना ग्राम पंचायत के गोपीपुर गांव में देखने को मिला जहां पशुपालकों की 8 बकरियों को चोरी कर करीब लाखों रुपयों का नुकसान चोरों ने पशुपालकों को पहुंचाया करीब 1 वर्ष पहले भी काफी पशु चोरी हो चुके है जिसमें पुलिस अब तक कोई खुलास नहीं कर पाई इसी दरमियान आज फिर एक चोरी की घटना सामने आई चोरी की घटना सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाते हुए ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने विराटनगर – पावटा सड़क मार्ग जाम कर करीब 1 घंटे तक विरोध जताया ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइस की और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे में शीघ्र ही चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस ने 7 दिन में वारदातों का खुलासा नहीं किया तो यह आंदोलन और भी उग्र होगा


