प्रदेश महामंत्री लखारा का किया स्वागत
शाहपुरा, पेसवानी
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश महामंत्री महेंद्र लखारा का शाहपुरा प्रवास में जाते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पनोतिया में प्रधानाचार्य विपिन कुमावत, उपप्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद शर्मा, शारीरिक शिक्षक ओम प्रकाश चौधरी एवं स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया । इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों के साथ शैक्षिक गतिविधियों पर विशेष चर्चा की ।
शाहपुरा में प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय संस्थाप्रधान वाक्पीठ में अध्यक्षता करते हुए महामंत्री महेंद्र लखारा ने राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा प्रायोजित मेरा विद्यालय मेरा स्वाभिमान पोस्टर का विमोचन किया तथा बताया इस कार्यक्रम के तहत 1 सितंबर को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में पूरे भारतवर्ष के विद्यालयों में शिक्षक, विद्यार्थी एवं शैक्षिक गतिविधियों के उन्नयन के लिए अभियान के रूप में प्रसारित किया जा रहा है ।