स्मार्ट हलचल/चौमहला/चौमहला गंगधार कस्बे क्षेत्र के चंद किलोमीटर की दूरी पर टोल नाके बन रहे आमजन स्थानीय वाहन चालकों व्यापारियों के लिए परेशानी का सबक,मात्र 7 से 8 किमी दूरी पर देना पड़ रहा टोल टैक्स,अवैध टोल वसूली को लेकर लोगों में नाराजी बड़ती जा रही है,सोशल मीडिया पर इन दिनों इस विषय को लेकर काफी गुस्सा देखा जा रहा है। व्यापार संघ सहित अन्य संगठन शीघ्र ही इस विषय को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देगे।
मात्र 7 से 8 किलोमीटर पर चौमहला गंगधार से डग रोड व चौमहला गंगधार से उन्हेल नागेश्वर रोड पर बने टोल नाके से कई सालों से क्षेत्रवासी परेशान व नाराज चल रहे हैं क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल ने भी पूर्व में अवैध टोल वसूली को लेकर विधान सभा में मुद्दा उठाया था।
सूत्रों के अनुसार व्यापार संघ व आम जन अन्य संगठनों के माध्यम से टोल नाके को लेकर शीघ्र उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा।
चौमहला गंगधार से 15 किमी दूर विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ नागेश्वर पार्श्वनाथ स्थित है ,यहां आए दिन धार्मिक कार्यक्रम होते रहते है वहीं आस्था का बड़ा केंद्र होने के कारण गंगधार चौमहला कस्बे क्षेत्र वासियों का आना जाना बना रहता है
इस मार्ग पर 7 किमी दूरी पर टोल नाका स्थित है। चौमहला गंगधार से उन्हेल नागेश्वर स्थित नागेश्वर पार्श्वनाथ के दर्शन कर वापिस आते है तो उन्हें 15 किमी की दूरी पर 50 रु टोल के देने पड रहे है।इसी तरह चौमहला डग मार्ग पर रोजाना के समीप 8 किमी दूरी पर टोल नाका स्थित है,चौमहला से किसी को रोजाना जाकर वापस आना हो तो उसे 85 रु का टोल देना पड़ता है।
वही उन्हेल वाले लोगों को अगर डग क्यासरा महादेव जाना होगा तो उसे आने जाने मात्र में 210 रुपए का टोल देना है।
वही चौमहला क्षेत्र के लोगों को कायावरणेश्वर महादेव आने जाने में 100 से 125 रूपये मात्र 33 किलोमीटर की दूरी व मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर 85 रुपए भुगतान करने पड़ रहे।
लोगों का कहना है यह जबरन लूट चौथ वसूली पर न तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों न प्रशासनिक अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है।
स्थानीय वाशिंदों द्वारा स्थानीय लोगों को टोल से वसूली बंद करने की मांग की जा रही है। किराना व्यापार संघ अध्यक्ष पवन पिछोलिया ने बताया सात आठ किमी के दायरे में आ रहे टोल नाके से स्थानीय निवासी व व्यापारी परेशान है अवैध टोल वसूली की जा रही है,स्थानीय लोगों से टोल वसूली बंद हो इसको लेकर व्यापार संघ द्वारा अन्य संगठनों को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर इसके समाधान की मांग की जाएगी।
,,
चौमहला से साथ आठ किमी दूरी पर डग व उन्हेल नागेश्वर रोड पर टोल प्लाजा स्थित है स्थानीय लोगों को दस से पंद्रह किमी पर भी टोल देना पड़ रहा है जिससे आमजन में रोष है
पवन पिछोलिया