Homeराजस्थानजयपुर33/11 केवी सब स्टेशन के लिए स्थान तय, विधायक ने किया निरीक्षण

33/11 केवी सब स्टेशन के लिए स्थान तय, विधायक ने किया निरीक्षण

बिन्टू कुमार

नारायणपुर|स्मार्ट हलचल|क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए 33/11 केवी सब स्टेशन के निर्माण के लिए ग्राम खरवा और नारायणपुर के पास भूमि का चयन कर लिया गया है। मंगलवार को स्थानीय विधायक देवीसिंह शेखावत ने राजस्व और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। विधायक शेखावत ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्रवासियों को बार-बार बिजली कटौती, वोल्टेज में उतार-चढ़ाव और फॉल्ट की स्थिति में विलंब जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि सब स्टेशन बनने से इन समस्याओं का स्थायी समाधान होगा और आमजन को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। निरीक्षण के दौरान पावरकॉम और बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी स्थल की तकनीकी दृष्टि से जांच की और परियोजना को शीघ्र शुरू करने की दिशा में चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि जमीन की उपलब्धता के बाद अब टेंडर प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी, जिससे कार्य में तेजी लाई जा सके। गौरतलब है कि विधायक शेखावत ने 9 मई को जयपुर डिस्कॉम की एमडी आरती डोगरा से मुलाकात कर नारायणपुर और बानसूर में 33/11 केवी सब स्टेशन की आवश्यकता को लेकर विस्तृत चर्चा की थी। उन्होंने क्षेत्र की बिजली समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए शीघ्र समाधान की मांग की थी। स्थानीय ग्रामीणों ने सब स्टेशन के लिए भूमि चयन पर हर्ष जताया और विधायक का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह वर्षों पुरानी बिजली संकट की समस्या से छुटकारा दिलाने वाला कदम साबित होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि सब स्टेशन बनने के बाद क्षेत्र में विकास को नई गति मिलेगी। निरीक्षण के दौरान बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता आरएस बंसल, एईएन अमित यादव, नारायणपुर कानूनगो अशोक योगी एवं पटवारी हवाई सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES