माताजी व पिताजी की पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, थ्री एस फाउंडेशन ने कहा— समाज सेवा निरंतर जारी रहेगी
मांडलगढ़/सिकरौदा।स्मार्ट हलचल|राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिकरौदा मीना तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकरौदा जट्ट में आज गुजरात कैडर के सीनियर IAS श्री लोचन सिंह मीना द्वारा प्रथम कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं को जर्सी (हुडी) वितरण किया गया।यह कार्यक्रम उनकी माताजी स्व. श्रीमती बाड़ा देवी की 15वीं तथा पिताजी स्व. श्री बसंता जी की 18वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। दोनों विद्यालयों में कुल 60–70 विद्यार्थियों को जर्सियाँ प्रदान की गईं।
गूगल मीट के माध्यम से बच्चों से संवाद
कार्यक्रम के दौरान श्री लोचन सिंह मीना ने गुजरात सचिवालय से गूगल मीट के माध्यम से बच्चों, विद्यालय स्टाफ तथा ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।
उन्होंने बच्चों को पढ़ाई में आगे बढ़ने, अनुशासन और सपनों को पूरा करने की प्रेरणा दी।
इस ऑनलाइन कार्यक्रम में—
डॉ. शिव ओम मीना, प्रोफेसर, MNIT जयपुर
लाखन सिंह मीना, दिल्ली
रविन्द्र शर्मा, भोपाल
भी जुड़े रहे।
फ़ाउंडेशन द्वारा निरंतर सहयोग
थ्री एस फाउंडेशन के सदस्यों ने श्री लोचन सिंह मीना को धन्यवाद देते हुए बताया कि फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर क्षेत्र के विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक सहायता प्रदान की जाती रही है।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
इस अवसर पर उपस्थित रहे—
प्रधानाचार्य धर्मेंद्र बंसल, प्रधानाध्यापक सुभाष गुप्ता, वरिष्ठ अध्यापिका हेमन्द्र सोलंकी, श्री किशन मीना, श्री चरण सिंह मीना, श्री काशी राम मीना, श्री भगवान सहाय सहित विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीणजन।
ग्रामीण काशी राम जी ने इस अवसर पर स्वरचित पद भी प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने सराहा।
यह जानकारी थ्री एस फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. शिव ओम मीना द्वारा प्रदान की गई।


