राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी.स्मार्ट हलचल। मुख्यालय पर मेंवाड़ के एतिहासिक धाम भगवान श्रीचारभुजानाथ के दरबार में भक्त आगामी 13 दिन तक जीण भोग नहीं लगा पाएंगे। श्रीचारभुजा मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया ने बताया कि जलझूलन महोत्सव की तैयारयों को लेकर मन्दिर परिसर की सराय में व्यवस्थाओं में लगे ठेकेदारों के सामान आदि रखे होने तथा अनेक प्रकार की तैयारियां की जाने से रविवार से आगामी 5 सितम्बर तक भक्त प्रभू के चरणों में भोग नहीं लगा पाएंगे। उन्होने भक्तों को जलझूलन महोत्सव के बाद ही रसोई कार्यक्रम करने को आग्रह किया है।