कोटा । स्मार्ट हलचल/जिले की रामगंजमंडी तहसील के बड़ोदिया कला में लोधा समाज द्वारा वीरांगना अवन्ति बाई लोधा की जयन्ती मनाई । 1857 की क्रांति में रामगढ़ की महारानी अवन्तिबाई लोधा अंग्रेजों से लड़ते हुए शहीद हुई थी।
जन्म दिवस के अवसर पर लोधा समाज के लोगो ने वीरांगना रानी अवन्ति बाई की मूर्ति पर तिलक लगाकर माल्यर्पण कर व पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया । इस अवसर पर उपस्थित बनवारी लोधा, पुरषोत्तम लोधा, विशाल लोधा, परमानन्द, भेरूलाल, गिर्राज लोधा सोनू लोधा ओर बच्चे मौजूद रहे ।


