(हरिप्रसाद शर्मा)
अजमेर/स्मार्ट हलचल/रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध उपयोग पाए जाने पर शुक्रवार को जांच दल द्वारा 8 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए गए।जिला रसद अधिकारी श्रीमती रतन कौर ने बताया कि शहरी क्षेत्रा में घरेलू गैस सिलेण्डरों के अवैध उपयोग के धरपकड़ अभियान में 4 फर्मो पर कार्यवाही कर 8 सिलेण्डर जब्त किए गए। जय भोले पडाव से 3 घरेलू गैस सिलेण्डर, बन्ना भोजनालय पडाव से 3 घरेलू गैस सिलेण्डर, पेरामाउन्ट होटल रेल्वे स्टेशन के सामने से एक घरेलू गैस सिलेण्डर एवं प्रेम प्रकाश भोजनालय रेल्वे स्टेशन के सामने से एक घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए गए है । इन फर्मो का यह कृत्य एलपीजी ऑर्डर-2000 का उल्लंघन है। साथ ही ये प्रकरण ईसी एक्ट 1955 की धारा 6 ए में जिला कलक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे। जांच दल में प्रवर्तन अधिकारी श्री जगदीश प्रसाद शर्मा एवं सुश्री उर्मिला सेहर, प्रर्वतन निरीक्षक श्री महेन्द्र कुमार यादव एवं श्री राहुल वेदवाल सम्मिलित रहे।