लोकसभा प्रत्याशी डॉ.जोशी
के चुनाव के सफल संचालन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी का किया गठन
महेन्द्र नागौरी
भीलवाड़ा )स्मार्ट हलचल/जिले में लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी के चुनाव को सफल संचालन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के निर्देशानुसार
में निम्न समितियो का गठन किया गया।
कांग्रेस ने इन कमेटी का किया गठन:-
कंट्रोल रूम इंचार्ज* कैलाश सेन ,मुश्ताक अली मंसूरी, चंद्र प्रकाश अमरवाल ,हरकचंद कोठारी ,शिवराज सुराणा, शांति प्रकाश मोहता,
निर्वाचन स्वीकृति समिति:-
महेश सोनी, ईश्वर खोईवाल ,ओमप्रकाश तेली ,भेरूलाल बेरवा अशोक जैन ,अनिल भडिंया, अंकित शर्मा, विनोद कसारा ,
प्रचार समिति:-
रफीक शेख, राजेंद्र जैन, अनिल राठी, खेमराज पनवा, मुकेश खोईवाल को लगाया गया।
मीडिया एंव सोशल मीडिया प्रभारी:-
दुर्गेश पानेरी, अनिल राठी , धर्मेंद्र कोठारी ,मोहम्मद हारुन रंगरेज, चंद्रप्रकाश अमरवाल, मुकेश खोईवाल ।
स्टोर इंचार्ज:-
हरकचंद कोठारी, राजेश शर्मा, शिवराज सुराणा ,मुश्ताक अली मंसूरी को लगाया गया ।