राजसमंद से लोकसभा उम्मीदवार हो सकती सुशील कंवर पलाड़ा
दिल्ली में लगातार बड़े नेताओं के संपर्क में
हरसौर
स्मार्ट हलचल/देश में लोकसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी हैं। भाजपा-कांग्रेस में प्रत्याशियों के चयन को लेकर उठापटक चल रही हैं। ऐसे में राजसमंद लोकसभा क्षेत्र से जिलाप्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा भाजपा की उम्मीदवार हो सकती हैं। महिला होने के साथ साथ पलाड़ा की क्षेत्र में लगातार सक्रियता उनकी प्रबल दावेदारी पेश कर रही हैं। पलाड़ा दिल्ली में भाजपा के बड़े नेताओं के सम्पर्क में हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके पुराने करीबी रिश्ते किसी से छुपे हुए नही हैं। डेगाना-मेड़ता विधानसभा के हजारों कार्यकर्ता उनको उम्मीदवार बनाने की मांग विभिन्न बैठकों में संगठन से कर चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक अगली सूची में भाजपा महिलाओं को ज्यादा तवज्जो देने वाली हैं।
क्षेत्र के मतदाताओं पर हैं गहरी पकड़-सुशील कंवर के भाजपा ज्वाईन करने के साथ ही राजसमंद संसदीय क्षेत्र से उनके भाजपा प्रत्याशी बनने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। नागौर एवं डीडवाना-कुचामन जिले में उनका पैतृक गांव होने के कारण संसदीय क्षेत्र से जुड़े डेगाना-मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में उनकी गहरी पकड़ हैं। आये दिन इन क्षेत्रों में होने वाले राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में वो शामिल होते रहते हैं। अजमेर से सटा हुआ एरिया होने के कारण यहाँ के मतदाता उनकी सर्व समाज को साथ लेकर चलने एवं तेजतर्रार छवि से पूरी तरह वाकिफ हैं। पलाड़ा अजमेर में जिलाप्रमुख होने के कारण संसदीय क्षेत्र के ब्यावर में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की जनता से सीधे जुड़ी हुई हैं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को मात्र 1 वोट से हराकर सुर्खियों में आए दिवंगत विधायक नाथद्वारा के कल्याण सिंह उनके समधी हैं। राजसमंद, कुंभलगढ़, भीम से भी काम लेकर जनता पलाड़ा के पास आती रहती हैं। अधिकारियों से फोन पर ओपन बात करने व समस्याओं का त्वरित निस्तारण के कारण लोगों के बीच पलाड़ा बेहद लोकप्रिय हैं। राजसमंद लोकसभा में आने वाली सभी 8 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी के लिए पलाड़ा लोगों की पहली पसंद हैं। विश्वस्त सूत्रों की माने तो राजस्थान के ह्रदय अजमेर में उनका निवास होने के कारण जनता से सीधे जुड़ाव के कारण पलाड़ा राजसमंद से भाजपा उम्मीदवार हो सकती हैं। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पलाड़ा के बेहद करीबी माने जाते हैं।


